ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 5 सितम्बर को कांग्रेस भवन में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी एवं डॉ वासुदेव जयकृष्ण देवरस जी की जयंती मनाई गई और उनकी छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर याद की गई ,
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय दार्शनिक थे, जिनके सिद्धान्तों को ,दर्शन को पाश्चात्य देशों ने स्वीकार किया ,एक गणितज्ञ , एक प्रोफेसर, और दर्शन वेत्ता थे, सर्वपल्ली गैर राजनीतिक व्यक्ति थे ,उनकी योग्यता और काबिलियत को देश के विकास में अहं मानते हुए, प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी उन्हें रूस में एक राजनयिक बनाकर भेजा, फिर डॉ राधा कृष्णन देश के प्रथम उप राष्ट्रपति और द्वित्तीय राष्ट्रपति बने,
संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी ,चन्द्रप्रकाश देवरस ने कहा कि सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन एक शिक्षकविद थे ,जिनका जन्म दक्षिण में कुलीन ब्राम्हण परिवार हुआ ,कुशाग्र बुद्धि के मेघावी छात्र थे, मद्रास कालेज में अध्ययन और अध्यापन किया, वे भारतीय वेदांत,उपनिषद ,वेद के बड़े विद्वान थे ,उनकी जयंती को पूरे देश मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ,
डॉ वासुदेव जयकृष्ण देवरस बिलासपुर के स्वतंत्रता सेनानी थे ,उन्होंने पहली बार अंग्रेजो के खिलाफ बिलासपुर में तिरंगा फहराया था ,और अंग्रेजो को आइना दिखाया ,एक डॉक्टर के रूप में बिलासपुर में सेवा दी ,आज भी उनका परिवार चाटापारा में निवासरत है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,विश्वम्भर गुलहरे, विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप,चन्द्र प्रकाश देवरस,राजेश शर्मा, पार्षद स्वर्णा शुक्ला,अफ़रोज़ बेगम,माधव ओत्तालवार, गौरव एरी,सत्येंद्र तिवारी,मनोज शर्मा,मनोज शुक्ला,राजेश जायसवाल, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,कमलेश लवहतरे,रेखेन्द्र तिवारी,करम गोरख,हेमन्त दिघरस्कर,हेरि डेनिएल,विष्णु कौशल आदि उपस्थित थे।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
Social Plugin