सदस्यता अभियान लक्ष्य प्राप्त करने गलियों और बाज़ारों में पहूंचे धरमलाल कौशिक।।

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पथरिया मंडल मे नगर पंचायत पथरिया क्षेत्र मे आज बाजार मे जाकर कपड़ा दुकान, होटल, मेटल दुकान, सुहाग दुकान मे जा कर सदस्य बनाया गया साथ ही दुकान मे आने वाले भाई बहनों को भाजपा के सदस्य बनने का आग्रह किया गया