मां के नाम वृक्ष ही नहीं पोषण आहार भी अत्यावश्यक है।। धरमलाल कौशिक।।

*बच्चों के अच्छे पोषण के लिए माताओं को स्वस्थ रहना आवश्यक : कौशिक*

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा में किया वजन तिहार का शुभारंभ।*
 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाला कौशिक ने छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना सुपोषण अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा विधानसभा बिल्हा के ग्राम नगरौडी के आंगनबाड़ी केंद्र मे मनाए जा रहे वजन तिहार में जिला स्तरीय वजन त्यौहार का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों का वजन और ऊंचाई नापी गई। इस अवसर पर विधायक श्री कौशिक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की और स्वयं बच्चों की वजन का नाप कर उसके पोषण स्तर के बारे में जानकारी ली। वजन त्यौहार के अवसर पर कहा कि लक्ष्य के अनुसार शत- प्रतिशत बच्चों के पोषण स्तर की जांच पूरी करें। कुपोषित व गंभीर कुपोषित बच्चों को योजना के अनुसार लाभान्वित एवं उपचार कर पोषण के सामान्य स्तर में लाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर लक्ष्य पूरा करें। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य, साफ सफाई, टीकाकरण के बारे भी लोगों को जागरूकर करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का पोषण स्तर माताओं के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। अतः सबसे पहले मां को स्वस्थ रखा जाए इसके लिए महिला बाल विकास पूरक पोषण आहार की जानकारी सभी गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं को दें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रचलित 36 भाजियां का सेवन भी नियमित तौर पर करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वे नियमित तौर पर बच्चों के पोषण स्तर की जांच करते रहते है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं माताए बहने उपस्थित हुई।