श्री संस्कार फाउंडेशन ने कल्याण कुंज आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को खिलाया तिल गुड़।।



नरसेवा ही नारायणसेवा की भावना को आत्मसात करते हुए, *श्री* *संस्कार* *फाउंडेशन* ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धजनों व मातृशक्ति से भेंट की, उनका हालचाल जाना और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद इस सेवा कार्य का सबसे बड़ा संबल रहा। उनके लिए मकर संक्रांति में नाश्ते की व्यवस्था तिल के लड्डू मिठाई एवं फल फ्रूट की व्यवस्था की गई

अध्यक्ष सोनिया साहू ने कहा समाज के हर वर्ग के साथ खड़े रहना और मानवीय मूल्यों को जीवंत रखना ही जनसेवा का सच्चा उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्था के लोग रश्मि दीक्षित श्वेता सिंह पुष्पा साहू निहारिका चटर्जी राजकुमारी द्विवेदी अमरजीत सिंह टुटेजा समाजसेवी चंचल सलूजा मौजूद रहे