आज दोपहर यादव प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की अधिकारिक घोषणा की गयी।

कृष्ण सेना यादव समाज द्वारा यादव समाज के संयुक्त तत्वावधान में  यादव प्रिमियर लीग का आयोजन किया गया है। आज टीमों की निलामी की गयी।। और अधिकारिक जर्सी भी उद्घाटित की गई।। मुख्य अतिथि थे पूर्व महापौर रामशरण यादव। विधायक अमर अग्रवाल और विधायक अटल श्रीवास्तव यादव प्रिमियर लीग आयोजन के संबंध में पूर्व महापौर श्री राम शरण यादव ने कहा कि समाज खेलों के माध्यम से भी एक जुट होकर प्रतिभाशाली बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने कृत संकल्प है अटलश्रीवास्तव ने कहा कि एकजुट समाज की पहल सकारात्मक और यूवाओं को अवसर प्रदान करने का बेहतर मंच है श्री शैलेन्द्र यादव आयोजन समिति की तैयारियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अफसोस है कि हम सभी टीमों के लिए समय बढ़ा नहीं पाये।। खेलने वाले यूवाओं का उत्साह समाज को एक मजबूत व्यवस्थित और सकारात्मक करने के लिए उत्साहित कर रहा है