*पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*
*कहा : चकरभाठा पीएम श्री स्वामी स्कूल उत्कृष्टता, समर्पित शिक्षक और छात्रों के दम पर तेजी से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर जिला अंतर्गत चकरभाठा स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर समग्र शिक्षा योजना के तहत विद्यालय में 7.63 लाख की लागत से नवनिर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया, जिससे विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने हेतु एक नई एवं सशक्त पहल की शुरुआत हुई। तत्पश्चात श्री कौशिक ने सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया। इस मौके पर श्री कौशिक ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता, रचनात्मक विकास और बालिकाओं के सशक्तिकरण पर सकारात्मक चर्चा की।
श्री कौशिक ने कहा की सरस्वती सायकल योजना का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देना, उन्हें विद्यालय आवागमन में सुविधा प्रदान करना तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित ऐसी योजनाएँ निश्चित रूप से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर स्थित चकरभाठा पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छत्तीसगढ़ शासन की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का उज्ज्वल उदाहरण बनकर उभर रहा है। विद्यालय द्वारा शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम तथा अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए नई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। शासन द्वारा संचालित सरस्वती सायकल योजना, मध्यान्ह भोजन, महतारी दुलार योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को मिल रहा है, जिससे उनके शैक्षणिक भविष्य को मजबूती मिली है।
Social Plugin