राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर नितिन नवीन को शुभकामनाएं दी विधायक धरमलाल कौशिक ने

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नितिन नबीन जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर दी शुभकमनाएं*

*कहा : श्री नबीन का संगठनात्मक अनुभव, कार्य कुशलता एवं समर्पण पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएगा*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने श्री नितिन नबीन को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि श्री नबीन की अटूट निष्ठा, समर्पण, कार्यकुशलता और व्यापक अनुभव से निश्चित ही संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री नबीन ने भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार में प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी के रूप में संगठन के हर दायित्व को पूरी निष्ठा और सफलता से निभाया है। निश्चित ही उनके जनता के बीच लम्बे समय से कार्य करने का अनुभव संगठन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठनात्मक अनुभव, कार्य कुशलता एवं समर्पण पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएगा। वे विश्व कि सबसे बड़ी संगठन पार्टी को गति प्रदान करते हुए राष्ट्र सेवा के संकल्प को और अधिक मजबूत करेंगे।🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कि अनुशंसा पर 45 करोड़ से अधिक कि लागत से निर्मित होने वाले सल्फा मोतीमपुर धूमा अमलडीहा मार्ग को मिली स्वीकृति*🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅🪅

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का माना आभार*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कि अनुशंसा पर जिला मुंगेली के सल्फा- मोतीमपुर, धुमा अमलडीहा में 45 करोड़ 25 लाख रु के अधिक कि लागत में निर्मित होने वाले सड़क कि स्वीकृति साय सरकार ने दे दी है जिसकी लम्बाई लगभग 22.50 किमी होगी। श्री कौशिक ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय दूरस्थ और संपर्क-विहीन बसावटों को बारहमासी सड़क सुविधा प्रदान करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।उन्होंने बताया कि लम्बे समय से जर्जर सड़कों के कारण जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए इनका निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल था। कौशिक ने जोर देकर कहा कि सड़कें विकास की धुरी होती हैं और इनके निर्माण से क्षेत्र में प्रगति आएगी। उन्होंने कहा कि स्वीकृतियां मिलने से न केवल ग्रामीण मार्ग बेहतर और आवागमन में सुगमता आएगी बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाओं तक पहुंच भी तेजी से होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि साय सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम तक सुरक्षित, सुदृढ़ और सर्व मौसम सड़क संपर्क सुनिश्चित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और जन-कल्याण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए। हम बिल्हा विधानसभा के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं । हमारा लक्ष्य हर गांव को मुख्यधारा से जोड़ना और वहां शहरों जैसी सुविधाएं पहुंचाना है। हमारी सरकार हर स्तर पर हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. प्रदेश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहाँ पर विकास की किरणे न पहुँची हों। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।