हैंड्स ग्रूप के साथ सामाजिक संगठनों ने 77 वां गणतंत्र दिवस 🇨🇮 बिलासपुर के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मनाया।

प्रेस विज्ञप्ति
बिलासपुर: अपोलो हॉस्पिटल्स और हैंड्स ग्रुप द्वारा निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
बिलासपुर। अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर एवं हेल्थ एंड नेचर डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी (हैंड्स ग्रुप) के संयुक्त तत्वावधान में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर तोरवा स्थित होटल रेड डायमंड में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया।
शिविर में अपोलो हॉस्पिटल्स के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की गई। इसमें मुख्य रूप से पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र सिंह एवं डॉ. आकाश गर्ग, जनरल मेडिसिन से डॉ. मनोज राय एवं डॉ. मंदार गोकटे, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एम. पी. सामल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्यांश नेमा, और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना ने अपनी सेवाएँ दीं। इसके साथ ही जनरल सर्जन डॉ. सुनील केडिया, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. योगेश कोटवानी, यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंकुश पुरी और फिजियोथेरेपी विभाग प्रमुख डॉ. विक्रम साहू भी उपस्थित रहे।
निःशुल्क जांच की सुविधा:
शिविर में आने वाले मरीजों के लिए HbA1c, CBC, Vitamin B12 & D3, ECG, लिपिड प्रोफाइल, मैमोग्राम और पैप स्मीयर जैसी महत्वपूर्ण जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं।
रक्तदान शिविर का उत्साह:
हैंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक अभिषेक विधानी (संरक्षक, हैंड्स ग्रुप) और अविनाश आहूजा (अध्यक्ष, हैंड्स ग्रुप) का विशेष योगदान रहा।
असुविधा से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अग्रिम पंजीयन कराया था। संस्था के सदस्यों—एकता खुशलानी, दिनेश नागदेव और राम सुखिजा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है ।।पैथालाजी संबंधित मंहगी जांच मुफ्त में उपलब्ध थी।। अपोलो अस्पताल जैसे उत्कृष्ट संस्थान के द्वारा उपलब्ध मुफ्त परामर्श के साथ डायटिशियन और न्यूट्रीशनल काउंसलिंग से शिविर में शामिल हुए नागरिकों को एक अलग ही अहसास हुआ।। 
शहर के सामाजिक संगठनों का निरंतर प्रयास अब सार्थक परिणाम समक्ष कर रहा है।।