छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन का स्वागत किया विधायक धरमलाल कौशिक ने।।

*बिहार जीत के पश्चात् बिहार कैबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन के प्रथम बिल्हा आगमन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने परसदा स्थित निवास स्थान पर किया भव्य स्वागत*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओँ ने बिहार सरकार बनने के पश्चात् बिहार कैबिनेट मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नबीन के प्रथम बिल्हा आगमन पर भव्य स्वागत किया I इस मौके पर कौशिक ने परसदा स्थित निवास पर शाल भेंट कर सहपारिवार आत्मीय स्वागत किया I इस मौके नितिन नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ आना मेरा सौभाग्य हैI उन्होंने कहा संगठन कि मजबूती ही भाजपा को मजबूत बनाती है संगठन कि मजबूती हेतु सभी कार्यकर्ताओँ को एक जुटता के साथ कार्य करना ही अनिवार्य है क्योंकि भाजपा कि ताकत एकता में ही हैI उन्होंने बिहार की जीत हेतु सभी कार्यकर्ताओँ को बधाई दी कहा की आप सभी के मेहतान से ही बिहार में एनडीए की पुनः सरकार बनी हैI इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी विकास की गंगा बहाते हुए सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की नीति से जनता से अटूट विश्वास बनाए रखेंगेI