नये जिलाध्यक्षों ने दहकाया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पुतला।। कहा नहीं डरेंगे।।

--
 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आज 30 नवम्बर को नेहरू चौक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया ,इससे पहले कांग्रेसजन कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए फिर मुख्यमंत्री मुर्दाबाद , रजिस्ट्री की नई गाइड लाइन वापस लेना होगा, 5 डिसमिल जमीन की बिक्री बन्द को खोलना होगा जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेसजन नेहरू चौक पहुंचे ,कुछ पुलिस वाले कांग्रेसियों के पीछे पीछे चल रहे थे, जैसे ही नेहरू चौक कांग्रेसी पहुंचे पुतला पर आग लगा दी जिससे पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी होने लगी , इसी बीच कांग्रेसियों ने दूसरे पुतले को आग के हवाले कर दिए ,तब तक पुलिस के पानी के बोतल खत्म हो गए थे और पुलिस चाह कर भी असहाय देखती रही । 
शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने कहा कि विष्णुदेव सरकार ने रजिस्ट्री में 100% कई वृद्धि कर के मध्यम वर्गों मकान बनाने के सपनो को चूर चूर कर दिया है, जनता पहले से ही महंगाई,बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है ,मध्यम वर्ग जीवन भर कमाता है तब बमुश्किल से एक मकान बना सकता है किंतु सरकार की नई गाइड लाइन ने उसे भी ध्वस्त कर दी है ,कोई जमीन खरीद भी लेगा तो भी मकान अब नही बना सकता है क्योंकि पूरी पूंजी तो जमीन खरीदने में ही लग जाएगी ,सरकार की नई गाइड लाइन के कारण आज रजिस्ट्री भी लगभग बन्द सी हो गई है और सरकार को भी भविष्य में राजस्व की हानि होने की संभावना है। सरकार को तत्काल इस अव्यवहारिक निर्णय को वापस लेने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है।
 ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि विष्णुदेव सरकार ने 5 डिसमिल से कम जमीन की रजिस्ट्री बन्द कर के गरीबो पर बड़ा घात की है , गरीब आदमी अपने सामाजिक कार्य तक के लिए जमीन नही बेच सकता तो फिर उस जमीन का क्या होगा ? 
 छोटे टुकड़े के एक से अधिक हिस्सेदार होंगे तो न तो उस पर अपने अपने लिए मकान ही बना सकते है और न ही बेच सकते है मतलब सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा गरीब परिवार भुगतेगा। भाजपा पर जिन्होंने विश्वास किया आज वही सरकार गरीबो के मकान पर अवैध के नाम पर बुलडोजर चला रही है ,ये सरकार जन विरोधी सरकार है जो उद्योगपतियो के हाथों कठपुतली बन गई है और पूरा भाजपा सरकार उद्योगपतियो के इशारे पर चल रही है।
 कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा,ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी,पूर्व अध्यक्ष विजय पांण्डेय, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ,प्रदेश पदाधिकारी पंकज सिंह,देवेंन्द्र सिंह,स्वप्निल शुक्ला,नरेंद्र बोलर,आशीष गोयल,भरत कश्यप,राकेश शर्मा,ऋषि पांण्डेय, समीर अहमद,जावेद मेमन,विनोद साहू,शेरू असलम, गीतांजलि कौशिक ,लक्ष्मी नाथ साहू,अमित यादव, सीमा घृतेश, स्वर्णा शुक्ला,सतकली बावरे,बाबा खान,नीलेश यादव,आदिल खैरानी, रणजीत खनूजा, वीरेंद्र गौरहा,अशोक भंडारी,इब्राहिम अब्दुल,सुनील सोनकर,देवेंन्द्र मिश्रा,शाहनवाज़ खान,,सन्दीप बाजपेयी,मनीष गढेवाल,सुरेश टण्डन,विकास सिंह,गोपाल दुबे,अनस खोखर,मार्गेट बेंजामिन,अभिलाष रजक, संतोष ढीमर, शेख निजामुद्दीन जयपाल मानिकपुरी,रामकृष्ण राव, मुरली राव,मयंक गौतम, शहज़ादा खान,सुभाष ठाकुर ,विक्की ,राकेश यादव,दिनेश सूर्यवँशी,अन्नपूर्णा ध्रुव,बजरंग बंजारे,हरमेन्द्र शुक्ला,मनोज सिंह,आशु शर्मा आदि थे।
ऋषि पांण्डेय,