कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पानी की तेज बौछार के बीच कांग्रेसजनों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रभावी प्रदर्शन, भीड़ के चलते पूरी ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त
बिलासपुर। किसानों और आम लोगों के मुद्दे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जिलेभर के कांग्रेसजनों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला व पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेडिंग के साथ ही लोहे की दीवारों को तोड़कर सीधे कलेक्टोरेट
मेनगेटपहुंचे।इस बीच पुलिस के जवानों ने ठंड के इस मौसम में प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों पर पानी की तेज बौछारें भी फेंकी। पानी की तेज बौछार का परवाह किए बगैर हजारों की संख्या में कांग्रेसी कलेक्टोरेट पहुंच गए। भीड़ का आलम ये कि प्रदर्शन प्रारंभ होने से लेकर प्रदर्शन के समाप्त होने के कई घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था चौपट रही। सड़क जाम का आलम ऐसा कि सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस को जमकर मशक्कत करनी पड़ी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में कलेक्टोरेट घेराव का ऐलान दो दिन पहले कर दिया था। गुरुवार को दोपहर 12 बजे जिलेभर के कांग्रेसजनों को धरना स्थल नेहरु चौक पर इकट्ठा होना था। ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग के दौरान यह पहीले से तय कर दिया गया था। लिहाजा आज सुबह 11 बजे से ही नेहरु चौक पर कांग्रेसजनों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। कांग्रेसजनों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जिस अंदाज में कांग्रेसजनों की भीड़ इकट्ठा हो रही थी, जिला व पुलिस प्रशासन की तैयारियां कमतर नजर आने लगी थी। प्रदर्शन के दौरान जो कुछ हुआ वह सबके सामने है।
0 राज्य सरकार को जमकर घेरा
कलेक्टोरेट घेराव से पहले नेहरु चौक पर कांग्रेस के प्रमुख वक्ताओं ने धान खरीदी से लेकर प्रदेश की खराब सड़कें,बिजली बिल सहित प्रमुख मुद्दों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार को जमकर घेरा। वक्ताओं के भाषण के बीच कांग्रेसजन उत्साह में जमकर नारेबाजी करते रहे। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वक्ताओं की बातों और मुद्दों का समर्थन करते रहे। कांग्रेसजनों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरे समय धरना स्थल पर कांग्रेस के कार्यकर्ता जोशीले नारे लगाते रहे और जोश भरने का काम करते रहे।
0 पुलिस व्यवस्था को लेकर करते रहे चर्चा
नेहरु चौक से लेकर कलेक्टोरेट और मुंगेली नाका चौक तक की सड़कों को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया था। जगह-जगह बेरिकेड़िंग ऐसी की वाहन ना पहुंच पाए। नेहरु चौक से कलेक्टोरेट जाने वाली सड़क पर बेरिकेडिंग के अलावा लोहे के चादर की दीवार खड़ी कर दी थी। सामने वाटर कैनन और अश्रु गैस के वाहन, इसके सामने छावनी में तब्दील पुलिस के जवान।
0 गगनभेदी नारों के साथ कलेक्टोरेट किया कूच
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी और विजय पांडेय की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने कलेक्टोरेट कूच किया। तब जमकर नारेबाजी हो रही थी। राज्य सरकार की व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी के बीच जैसे ही भीड़ बेरिकेडिंग के पास पहुंची, पुलिस के जवान सतर्क हो गए। फिर शुरू हुआ झूमाझटकी का दौर। भीड़ के आगे पुलिस असहाय नजर आई। भीड़ ने बेरिकेडिंग तोड़ने के बाद लोहे के दीवार के पास पहुंचे।
0 विजय केशरवानी हुए चोटिल
जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ने लोहे की दीवार को तोड़ने की कोशिश की,पानी की तेज बौछार शुरू कर दी। तेज बौछार और झूमाझटकी के बीच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी चोटिल हो गए। पानी की तेज बौछार पर उन पर मारी गई। विजय के चोटिल होते ही कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और लोहे की दीवार को तोड़कर कलेक्टोरेट मेनगेट के पास पहुंच गए। यहां पहुंचते ही राज्य सरकार के खिलाफ एक बार फिर जमकर नारेबाजी करने लगे।कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर गरीबों और मध्यम वर्ग को मारने का आरोप लगाया। बिजली बिलों में बढ़ोतरी, 400 यूनिट माफी खत्म होने, जमीन रजिस्ट्री दरों में वृद्धि, भूमि मूल्य बढ़ोतरी, किसानों पर बोझ और धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्था—इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला गया। भीड़ की आवाज़ों में जनाक्रोश साफ झलक रहा था।
0 प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे एसडीएम, लिया ज्ञापन
कलेक्टोरेट मेन गेट के सामने कांग्रेसजनों की बेकाबू भीड़ और जमकर हो रही नारेबाजी के बीच बिलासपुर एसडीएम मनीष साहू पहुंचे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय से बात की। विजय केशरवानी ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
0 इन मार्गों को कर दिया था डायवर्ट
रतनपुर–कोरबा मार्ग बसें सेदरी बाइपास से होकर महामाया चौक – सीपत चौक की ओर भेजी जाएँगी।छोटे चारपहिया वाहन महामाया ,इंदिरा सेतु, नया इंदिरा मार्ग।
नया बस स्टैंड एवं रायपुर मार्ग बसें व भारी वाहन महमंद की ओर डायवर्ट किए जाएँगे। अन्य वाहन व्यापार विहार – महाराणा प्रताप चौक होते हुए निकलेंगे। छोटे वाहन वेयरहाउस रोड – सेफर स्कूल मार्ग से होकर गुजर रहे थे।
मंगला क्षेत्र से नेहरू चौक आने वाले वाहन मंगला चौक से रिंग रोड 2 की ओर भेजे जाएँगे। वैकल्पिक रूप से, छोटे वाहन मंगला चौक – सेफर स्कूल मोड़ से आवाजाही हो रही थी।
तहसील कार्यालय व नेहरू चौक दिशा से गुजरने वाले वाहन सभी वाहन देवकीनंदन चौक, रामसेतु मार्ग की ओर डायवर्ट कर दिया गया था।
0 ये है पाँच सूत्रीय मांगे
1. ज़िले की जर्जर व ख़स्ताहाल सड़कों को जल्द सुधारा जाये.
2. बिजली बिल के नाम से आमजनों से हो रही बेहिसाब लूट प्र तत्काल रोक लगे.
3. खरीदी केन्द्रों मेंव्यवस्था दुरुस्त की जाये, किसानों को समय पर टोकन जारी हो.
4. बिलासपुर जिले में छोटे जमीन की रजिस्ट्री में अघोषित रोक को खत्म करने एवं भूमि - भवन की रजिस्ट्री दरों में बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाई जाये.
5. गरीबों के बरसों पुराने झोपड़ियों में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाये.
🎇🎆🎇🎆🎇🎆🎇🎆🎇
Social Plugin