पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं समस्त पूज्य पंचायत बिलासपुर का आयोजन।। दिपावली मिलन समारोह श्री झूलेलाल मंगलम में

श्रीझूलेलाल मंगलम बिलासपुर में आयोजित वार्षिक दिपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ 
सिंधी परिवारों ने आगामी सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक पूजन उत्सव के लिए आह्वान किया सामुहिक आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष विनोद मेंघानी का जन्म दिवस भी मनाया गया