लोकतांत्रिक परंपरा को सशक्त बनाने वाला प्रयास है मंथन। विधायक अमर अग्रवाल की अनूठी पहल।।




बिलासपुर की प्रगति और विकास को लेकर नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल निरंतर जनता से जुड़े रहते हैं और समय-समय पर नए कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद स्थापित करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने फेसबुक लाइव कार्यक्रम ‘मंथन’ की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर को सबसे अग्रणी शहर बनाना है।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी जुड़े और अपने सुझावों को सामने रखा जिसमें लाइव चर्चा के दौरान 9 नागरिकों ने अपने सुझाव नगर विधायक से साझा की। इनमें पूर्णिमा लहरे ने दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट की तर्ज पर ‘बिलासा मार्केट’ विकसित करने का सुझाव दिया, वहीं गोपाल प्रजापति ने हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देने और उसके लिए स्थायी समाधान की बात कही। इन दोनों सुझावों को श्री अग्रवाल ने सराहा साथ ही कार्यक्रम के सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और शहर में चल रहे जनहित के कार्यों से जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ‘मंथन’ कार्यक्रम जनता और प्रतिनिधि के बीच संवाद का नया सेतु है, जिससे बिलासपुर के विकास के नए मार्ग खुलेंगे।

कार्यक्रम में जुड़े नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत किया और इसे लोकतांत्रिक परंपरा को सशक्त बनाने वाला प्रयास बताया

=============

संवाद केंद्र  

लाला भाभा

मोबाइल नं- 9827986130               

कार्यालय श्री अमर अग्रवाल

राजेन्द्र नगर बिलासपुर

बिलासपुर (छ ग)