बूथ क्रमांक 25 में नागरिकों के साथ सुनी ,मन की बात।। विधायक बिल्हा ने

विधानसभा बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बूथ क्रमांक 25 में आज नागरिकों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात 🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️🙂‍↔️⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔ प्रधानमंत्री ने आज उन साहसिक महिलाओं से बात की जिन्होंने न्यूनतम सुविधाओं के साथ नाव पर की सागर से सवारी।। वोकल फार लोकल के लिए भी आह्वान किया
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सुना मन कि बात*

*कहा- पीएम के मन की बात प्रेरणादायक, विभिन्न विषयों पर सीधे जनता से जुड़ते हैं*
 
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनप्रिय कार्यक्रम. मन कि बात के 126वा संस्करण को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूथ क्रमांक 255 तिफरा में विकास वर्मा के निवास पर सुना। इस मौके पर श्री कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम को प्रत्येक गांव और घर तक पहुंचाने का जिम्मा कार्यकर्ताओं को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जनता प्रधानमंत्री के विचारों को समझकर देश की प्रगति में योगदान दे पाएगी। इस संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में भारतीय सेना की वीरता और देश की तकनीकी प्रगति पर गर्व करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि स्वदेशी अपनाना ही सशक्त भारत का मार्ग है।

उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से हम सभी को बहुत कुछ जानने और समझने का अवसर मिलता है। यह काफी प्रेरणादायक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश की विभिन्न विषयों पर सीधे जनता से अपने मन की बात कहते हैं, जिससे जनता का उनके प्रति लगाव और बढ़ता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक हाथ को काम मिले और प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। इस अवसर पर कार्यकर्ता गण शामिल हुए।