वुमन फार ट्री प्रदेश में हरियाली बढ़ाने विधायक धरमलाल कौशिक ने रोपे पौधे

*"वुमेन फॉर ट्री" अभियान के तहत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने किया वृक्षा रोपण*
 
*कहा- "वुमेन फॉर ट्री" अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में हरियाली बढ़ाना*

 पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत पथरिया स्थित रेस्ट हाउस परिसर में वूमेन फ़ॉर ट्री अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार हैं और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। इस प्रकार के जनभागीदारी आधारित अभियान समाज में हरित चेतना जागृत करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में लगातार वृक्षारोपण के काम हो रहे हैं। पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों से निपटने में इससे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 'वीमेन फॉर ट्रीज' अभियान से महिलाए रोजगार प्राप्त कर सकती है। हम सभी को भी इसमें सहभागिता देनी है। यह केंद्र सरकार के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से प्रेरित है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री संजय राजपूत जी, नगर अध्यक्ष श्रीमती हुलसी रघु वैष्णव जी, श्री मनोज पांडेय जी, श्री जगदीश वर्मा जी, श्री रिंकू ठाकुर जी, एसडीएम श्री जी, तहसीलदार श्री जी, सीएमओ श्री जी सहित बड़ी संख्या में प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।