आक्रोशित कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ने 2 बजे तक धूप में रोका व्यवसायिक वाहनों को।। सफ़ल आयोजन रहा नाकेबंदी का

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर शहर/ग्रामीण द्वारा ई.डी. एवं सी.बी.आई. जैसा प्रमुख संस्थाओं 
के राजनैतिक दुरुपयोग, अडानी के मोहपाश में फंसी भा.ज.पा.के विरुद्ध, पेंडीडीह चौक बिलासपुर में प्रदेश व्यापी आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्काजाम आयोजित किया गया, जिसमें विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष एवं छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता डॉ.चरण दास महंत जी मुख्य रूप से उपस्थित होकर सभी कांग्रेसजनों को संबोधित किया l विजय पांडेय अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर #