बचा रहे बाबा साहेब का संविधान।। चिंतन करने एकत्र हुए श्रीमान।। पूर्व महापौर रामशरण यादव के साथ पार्षद एवं पार्टी गण।


 01 जून को आयोजित संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर पूर्व महापौर रामशरण यादव, पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने आज राजेन्द्र नगर स्कूल के पास पूर्व महापौर रामशरण यादव जी के कार्यालय में पूर्व पार्षदों की बैठक ली । संविधान बचाओ रैली की तैयारी पर चर्चा हुई।जिसमे अधिक से अधिक संख्या शामिल होने की अपील की गई, अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो ,वार्डो में बैठक करना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई । 
बैठक में पुर्व महापौर रामशरण यादव,पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन,राजेश शुक्ला,अब्दुल इब्राहिम,सुरेश टण्डन,मनीष गरेवाल,स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव,रवि साहू,सूरज मरकाम,सीताराम जायसवाल,राम प्रसाद साहू,परदेशी राज उपस्थित थे