सिटी से बाहर भी चलेंगी बसें।। सिटी बस सेवा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में भी।।

सुशांत की पहल: बेलतरा की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी सिटी बस

बेल तरा विधानसभा में जल्द ही सिटी बस सेवा की बहाली होने जा रही विधायक सुशांत द्वारा इस आशय से छत्तीसगढ़ के नगरी निकाय मंत्री डिप्टी सीएम अरुण साव को लिखे पत्र के मांग के आधार पर सिटी बस सेवा को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है विधायक सुशांत शुक्ला अपने पत्र क्रमांक bl/bsp /2024/ 892 आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए बेलतरा विधानसभा में तीन मार्गों पर सिटी बस सेवा की पुनः बहाली की मांग की थी जिस पर जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने मुहर लगाते हुए बेलतरा विधानसभा में तीन रूटों पर नियमित रूप से सिटी बस संचालन को स्वीकृति दे दी है जिसके अंतर्गत रूट क्रमांक 01 बिलासपुर रेलवे स्टेशन से सरकंडा,कोनी, रमतला,सेंदरी, कछार, लोफ़दि,अमतरा,चूमकवा, रानीगांव रूट क्रमांक 02 मोप्का,लगरा , पधी, मोहरा, सेलर, टेकर, नेवसा,जाली रूट क्रमांक 03 राजकिशोर नगर रामा ग्रीन कालोनी, खमतराई, बैमा, पौसरा, लखराम,गढ़वट, अकलतरी, सरबन देवरी में बस सेवा प्रारंभ किया जाएगा  ....
द्वारा प्रणव शर्मा समदरिया 
जिला मीडिया प्रभारी बिलासपुर