बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न हुई कांग्रेस भवन में


 ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आज 14 अप्रैल को कांग्रेस भवन में पार्षदों की बैठक हुई ,बैठक में 15 अप्रैल को बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा को लेकर नए पार्षदों से चर्चा की गई । 
 बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन ,पूर्व महापौर राजेश पांडेय,प्रदेश सचिव सिद्धांशु मिश्रा,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,समीर अहमद, विनोद साहू, सन्ध्या तिवारी जगदीश कौशिक,उपस्थित थे ,
 शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि शहर में दो तरह कि समस्याएँ होती है ,एक वार्ड पार्षद का वार्ड स्तर में और दूसरा शहर स्तर की समस्या होती है,चूंकि संख्या में 18 पार्षद है ,पर जज्बा में किसी से कम नही है ,केवल काम करने की आमादा होनी चाहिए,प्रत्येक पार्षदों को अपने पड़ोसी वार्डो की जिम्मेदारी लेनी होगी, और जब जब छाया पार्षद जो काम बोले उसे पूरा करे ,यदि आयुक्त या महापौर भेदभाव पूर्ण व्यवहार करता है तो संगठन को सूचित करें ,संगठन अपने स्तर पर काम करेगा, धरना,प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी तो वह भी करेगा, पर आप सभी सामान्य सभा मे जन मुद्दा उठाने से पीछे न रहे।
 विजय पांडेय ने कहा कि दुर्ग कि निर्भया को न्याय मिले, इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 18,19,20 और 21 अप्रैल को दुर्ग से न्याय यात्रा निकालने जा रही है और 21 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव करेगी
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि हमारा लक्ष्य शहर विकास और जन मुद्दा है, अभी से पानी के लिए शहर में हाहाकार मचा हुआ है, जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है,पर निगम कोई समुचित कदम नही उठा रहा है, पानी की किल्लत सबसे ज्यादा निचली क्षेत्रो में स्लम क्षेत्रो में होती है,लोग घण्टो पानी के इंतिजार में खड़े रहते है,अरुण साव नगरीय निकाय मंत्री है पर अभी तक बिलासपुर मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, गर्मी में सबसे बड़ी समस्या पानी और स्वास्थ्य की होती है, भाजपा सरकार ने हमारी पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की योजनाओं को बंद कर गरीब जनता के साथ अन्याय कर रही है, साफ और शुद्ध पानी न मिलने पर कालरा, हैजा,डिहाइड्रेशन ,जैसी मौसमी बीमारी के प्रकोप बढ़ते है,जन मुद्दों को लेकर आप सदन में अपनी आवाज बुलंद करे, महापौर ,ज़ोन अधिकारी काम करने में लापरवाही कर रहे है तो आयुक्त से मिले,सदन में सभी पार्षद एक जुट होकर लड़े ,
 विजय केशरवानीने कहा कि बिलासपुर में सिम्स के बाद सबसे बड़ा हॉस्पिटल अपोलो है,पर कुछ दिनों से अपोलो की कार्यशैली अविश्वसिनी हो गई, विधानसभा के पूर्व स्पीकर का इलाज एक ऐसे फर्जी डॉक्टर से कराया गया और उनकी मौत हो गई,इस तरह अन्य 7 लोगो की मृत्यु हुई पर अपोलो प्रबन्धन ने सच्चाई को छिपाते हुए फर्जी डाक्टर को निकाल दिया पर कोई कानूनी कार्यवाही नही किया ,आज वह फर्जी डॉक्टर बेनकाब हो गया है,कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि अपोलो हॉस्पिटल से शीघ्र ही बड़ी पदयात्रा निकालकर कलेक्ट आफिस तक जाएगी ,जिसमे प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे।
 कांग्रेस भवन में संविधान निर्माता ,भारतरत्न बाबा भीम राव अंबडेकर जी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में पार्षद, पार्षद प्रत्याशी शामिल हुए ,जिसमे शहज़ादी कुरैशी, भरत कश्यप, सुनीता जुगल किशोर गोयल, शेख असलम, असगरी बेग़म ,अब्दुल इब्राहिम,पुष्पेंद्र साहू,गायत्री लक्ष्मी साहू, सन्तोषी रमा बघेल,अमित भारते, दिलीप पाटिल,सीमा शुक्ला,रीता शंकर कश्यप,अनिता हिमांशु कश्यप, ओम कश्यप,मोहन श्रीवास,सुनील सोनकर,मनहरण कौशिक, साथ ही छाया पार्षदों में रवि साहू,श्रवण श्रीवास्तव,परदेशी राज,अंकित प्रजापति,सुरेंद्र तिवारी,महेतराम सिंगौरल,बालचन्द साहू,मनीष सेंगर,घनश्याम कश्यप,राज कुमार यादव, पिंकू पांडेय,नीरज सोनी,दिनेश सूर्यवंशी, मनीष गडवाल,भागीरथी यादव,गौरव एरी, नन्दनी दरवे, सखन दरवे,राकेश साहू, आदि उपस्थित थे।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
14/4/25