स्व शेख गफ्फार आत्मानंद स्कूल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार क्विज़ प्रति,

स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार शासकीय अँग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबाहर बिलासपुर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार विकासखंड (बिल्हा, मस्तूरी, कोटा और तखतपुर) के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान बिल्हा, द्वितीय स्थान कोटा, तृतीय स्थान तखतपुर और चतुर्थ स्थान मस्तूरी को प्राप्त हुआ।
                जिला स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि आदरणीय शेख असलम गफ्फार वार्ड के पार्षद, श्री मधुसूदन राव अध्यक्ष एस एम डी सी सेजस तारबाहर, श्री आर के राव, सेवानिवृत्ति व्याख्याता फिजिक्स, श्री अविनाश पांडे सहायक प्राध्यापक, साइंस कॉलेज बिलासपुर, डॉक्टर मुकेश पांडे ए पी सी समग्र शिक्षा, श्री वासुदेव पांडे, URC शहरी क्षेत्र थे। 
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती उषा चंद्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती पदमिनी चंद्राकर द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया