प्रेस विज्ञप्ति--
नगर निगम बिलासपुर के लिए आज सभापति और अपील समिति के लिए लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के देवकीनन्दन सभागार में प्रथम सम्मेलन में चुनाव किया गया , बिलासपुर नगर निगम में कुल 70 वार्ड है ,जिसमे चार सदस्य अपील समिति का गठन होना था, अनुपातिक दृष्टि से एक सदस्य कांग्रेस से चुनना था ,क्योकि निगम में कांग्रेस के 18 पार्षद है ,
ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने निर्णय लिया कि जनता ने जो जनादेश कांग्रेस को दी है , स्वीकार्य है, बिलासपुर शहर के विकास के लिए कांग्रेस पार्षद सकारात्मक भूमिका निभाएंगे और विकास के मुद्दे पर चर्चा के माध्यम से ,आंदोलन के माध्यम से जन आकाक्षाओं के लिए लड़ेंगे ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से प्रजातांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करती है, आज जनता ने हमारी विपक्ष की भूमिका तय की है तो हम शहर के विकास में एक सजग प्रहरी की भूमिका अदा करेंगे, हम चाहते है कि सत्ता पक्ष वार्डो के विकास में ,शहर के विकास में समदृष्टि अपनाए और बिलासपुर में विकास की गंगा बहे ।
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा ने 30 से अधिक पार्षद होते हुए भी महापौर के लिए अपना उम्मीदवार नही उतारा, और कांग्रेस का निर्विरोध महापौर बना ,कांग्रेस भी एक स्वस्थ परम्परा का निर्वहन करते हुए आज सभापति चुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नही उतारा, और भाजपा के निर्विरोध सभापति बना ,
चूंकि अपील समिति में चार सदस्यों को चुनना था ,और संख्याबल के आधार पर एक सदस्य कांग्रेस का चुनना था,इसके लिए कांग्रेस संगठन ने वार्ड 47 के पार्षद मोहन श्रीवास को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया और मोहन श्रीवास अपील समिति के लिए चुन लिए गए
,
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि नगर निगम का काम है शहर विकास ,जिसमे जनता को मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जाए ये तभी सम्भव है जब हम दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर एक लक्ष्य लेकर चले ,हमे विश्वास है कि नगर निगम शहर विकास में एक इतिहास बनाएगा।
8/3/25
Social Plugin