।🎺🎸।उगादि पर्व की खुशीयों को संगीतमय करने गायिका अनुराधा और सुनीता आज प्रस्तुत करेंगी अपना गायन।।🪗🪈🪇🥁🎻

..

 आज उगादि महोत्सव, प्रसिद्ध साउथ इंडियन सिंगर अनुराधा और सुनीता बिखेरंगी जलवा

  चैत्र प्रतिपदा से तेलुगू नव वर्ष उगादि का भी शुभारंभ हो रहा है । श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति द्वारा इस वर्ष रजत जयंती उगादि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान के सामने स्थित हैंडबॉल ग्राउंड में सुबह से लेकर देर रात तक विविध आयोजन होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव और सचिव सांई पास ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी पारंपरिक रूप से कथा के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर तेलुगू पुरोहित द्वारा सभी जातकों के वर्ष फल का वाचन किया जाएगा।
 दोपहर में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खेलकूद स्पर्धा के अलावा रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता भी शामिल है। वही संध्या आयोजित सांस्कृतिक समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चे गीत , संगीत, नृत्य, नाटिका की प्रस्तुति देंगे । इस अवसर पर समाज के तीन बुजुर्ग दंपतियों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही साथ समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी सम्मान अतिथियों के हाथों होगा। इस वर्ष स्थानीय कलाकारों के अलावा दक्षिण भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका अनुराधा एवं सुनीता द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसे लेकर तेलुगू समाज में उत्साह है । श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति के अलावा तेलुगू समाज से जुड़े अन्य संगठनों द्वारा तेलुगु समाज के एक-एक परिवार को व्यक्तिगत निमंत्रण भेजा गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव और सचिव सांई भास्कर ने बताया कि रजत जयंती वर्ष में कई नए कार्यक्रम होंगे। साथ ही इस वर्ष इस आयोजन में अपार जनसमूह के पहुंचने की भी उन्होंने उम्मीद जताई है। नव वर्ष उगादि के स्वागत में समाज द्वारा प्रीति भोज का भी आयोजन किया जाएगा।