*एनटीपीसी सीपत का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया*
एनटीपीसी सीपत का स्थापना दिवस दिनांक 28 जनवरी 2025 को ऊर्जा भवन, मुख्य प्रशासनिक भवन प्रांगण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। 28 जनवरी 2002 को ही भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने एनटीपीसी सीपत का शिलान्यास किया था। ज्ञात हो एनटीपीसी सीपत में एनटीपीसी की सर्वप्रथम 660 मेगावॉट क्षमता की तीन इकाईयॉ एवं सुपर क्रिटिकल टेक्नालॉजी पर आधारित बॉयलर से विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। एनटीपीसी सीपत की कुल स्थापित क्षमता 2980 मेगावाट है। सीपत मे देश का सर्वप्रथम 765 के.व्ही. ट्रांसमिशन नेटवर्क भी स्थापित है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख, श्री विजय कृष्ण पाण्डेय को सीआईएसएफ जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया, इस दौरान सभी कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत का सामुहिक रूप से गायन किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी सीपत स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी। इस अवसर पर उन्होने एनटीपीसी सीपत के मुख्य उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में दिनांक 27.01.2025 तक स्टेशन ने 87.25 पीएलएफ दर पर 18844 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। वित्त वर्ष 2024-25 में अबतक 1.07 करोड़ ईंट का उत्पादन किया गया है, जो अबतक का सर्वश्रेष्ठ है। दिनांक 27 जनवरी को सीएसआर विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 07 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 255 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
उन्होने वर्ष 2025 में रखे गए महत्वपूर्ण लक्ष्यों के बारे बताते हुए कहा कि सभी यूनिटों की निश्चित समय में ओवरहौलिंग सम्पन्न करना, एलडब्लूए का सतत संचालन, विभिन्न राखड़ उत्पादों की बिक्री तथा एश-सैंड प्लांट के काम को पूरा करना है।
इस दौरान सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केक काटकर एवं आसमान मे गुब्बारे छोडकर, एनटीपीसी सीपत स्थापना दिवस को यादगार बनाया।
*एनटीपीसी सीपत एवं सीआईएमएस की साझेदारी से स्वास्थ सेवाओं का नया अध्याय*
एनटीपीसी सीपत नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इस के तहत आज दिनांक 28.01.2025 को एनटीपीसी सीपत के स्थापना दिवस के अवसर पर एक एतिहासिक कदम लिया गया । बिलासपुर जिले के कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, आईएएस, श्री अमित कुमार, आईएएस, कमिश्नर, बीएमसी तथा श्री विजय क़ृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सीपत की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बिलासपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन एन.सिंह एवं एनटीपीसी सीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनीश समन के द्वारा सीआईएमएस बिलासपुरके लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया। इस अनुबंध के तहत एनटीपीसी सीपत नैगम सामाजिक दायित्व के तहत कुल रु. 2.92 करोड़ की सहायता कलेक्टर, बिलासपुर को प्रदान की जाएगी।
इसके तहत सीआईएमएस बिलासपुर के विभिन्न विभागों जैसे बायोकैमिस्ट्री, फोरेंसिक, दंत चिकित्सा, मनोचिकित्सा, हड्डी रोग, त्वचाविज्ञान, रेडियोडायग्नोसिस और श्वसन के लिए चिकित्सा उपकरण उपलब्द्ध कराया जाएगा। इस पहल से बिलासपुर एवं आसपास के आम जनता के साथ-साथ एनटीपीसी सीपत के संविदा कर्मचारियों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच के लिए भी मदद मिलेगी। इस प्रकार सीआईएमएस बिलासपुर के लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचा/उपकरण उपलब्ध कराने से स्वास्थ्य सुधार में काफी मदद मिलेगी और बड़े पैमाने पर आम जनता के लिए स्वास्थ्य देखभाल का बुनियादी ढांचा और सुविधाएं उपलब्द्ध हो पाएगी।
Social Plugin