ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिफरा शामिल होगी जंगी प्रदर्शन में।। लक्ष्मी नाथ साहू।।



*आरक्षण कटौती के विरोध में आयोजित आंदोलन में शामिल होने ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने ली बैठक*

छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में ओबीसी, एससी, एसटी की सीटों के आरक्षण में भारी कटौती की गई हैं। ओबीसी वर्ग को 27% की जगह प्रमुख पदों पर 0% से 7% सीटों में समेट दिया है वहीं एससी - एसटी को जनसंख्या के अनुपात में मिलने वाले आरक्षण में छेड़छाड़ कर संवैधानिक अधिकार को ही छीन लिया है। भाजपा सरकार के इस असंवैधानिक कुकृत्य के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण/ शाहर ) के द्वारा जंगी प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देने का निर्णय लिया गया है। उक्त आंदोलन को सफल बनाने तिफरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने मंगलवार को बैठक ली ! ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी समुदाय को स्थानीय चुनावों में आरक्षण से वंचित किया जाना और एससी, एसटी के आरक्षण में कटौती किया जाना दुभाग्यपूर्ण है इसके विरोध में आयोजित आंदोलन में तिफरा ब्लॉक से हजारों कार्यकर्ता शामिल होकर गिरिफ्तारी देंगे बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, पुष्पेंद्र साहू, रवि साहू, अमित यादव, संत सर्वे,राजेश साहू, महेश ठाकुर,दीपक कौशिक,रमाकांत साहू, मनहरण कौशिक, गोपाल सिंह, राकेश यादव,महेंद्र साहू बंटी,सुरेन्द्र यादव,शिव यादव,दिनेश यादव,राजकुमार मनहर,सुनील पाण्डेय,सोम पाण्डेय,सचिन भवानी,बाबा खान,लक्ष्मण ध्रुव, राजा मेश्राम,गौरव सिंह,रामू राव, अप्पा राव,रमेश साहू,मिश्री साहू,रामायण रजक, रिशु निर्मलकर, पी भवानी,कल्याणी , पूनम मिरि,संजय सूर्यवंशी, फूलचंद लहरें,दौलत साहू,रमाकांत ठाकुर,संतराम कोशले, संजय आयलसिंघानी आदि भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे!